About Us

आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी की छत्तीसगढ़ की सरज़मीं में छत्तीसगढ़ ज़कात फाउन्डेशन की बुनियाद रखी गयी है प्रदेश के कुछ नौजवान और दानिशमंद लोगों की सोंच से शुरू हुई इस फाउंडेशन का मकसद ज़कात के पैसों को एक जगह जमा कर उसका बेहतरीन इस्तेमाल कौम की तरक्की के लिए करना है । क़ौम में तालीमयाफ्ता बच्चे जो पैसों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकते, उनकी तालीम का खर्च उठाने के लिए इस फाउंडेशन ने ज़कात की मद से मदद करने के लिए फाउंडेशन वज़ीफा दे रहा है । छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन पिछले 8 सालों से ऐसे बच्चों की मदद कर रहा है जो अपनी तालीम पैसों की वजह से जारी नहीं रख सकते, मौजुदा वक्त में फाउंडेशन की मदद के ज़रिये कई बच्चे इंजिनियरिंग व टेकनिकल, मेडिकल, सी.ए., फार्मेसी, प्ज्प्, होटल मेनेजमेंट, वकालत की तालीम छ.ग. व दूसरे प्रदेश में हासिल कर रहे हैं । आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि तल्बा जो दीनी तालीम हासिल करना चाहते हैं हिंदुस्तान के मशहूर व बड़े मदरसों में व दूसरे प्रदेश में फाउंडेशन की मदद से इल्मेदीन हासिल कर रहे हैं और फाउंडेशन ने उनके मुकम्मल खर्च की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ले रखी है ।

आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस मौजूदा वक्त में बच्चों कि दीनी तालीम के अलावा उन्हें प्रोफेशनल फिल्ड की जानकारी देने के लिए टैली और फैशन डिजाइनिंग की क्लासेस छ.ग. ज़कात फाउंडेशन में मुफ्त में चलाई जा रही है, इस क्लासेस के पूरे हाने के बाद बच्चे को सर्टिफिकेट दिया जाता है । छ. ग. ज़कात फाउंडेशन में पूरे साल में 3 से 4 बार कैरियर गाईडेंस प्रोग्राम ऑग्रेनाईज़ किया जाता है जिसमें बच्चों को अपने बेहतर कैरियर के लिए गाईड किया जाता है इसकी मदद से उनके हौसलों को बुलन्द किया जाता है जिससे वह अपने बेहतरीन कैरियर के लिए और ज़्यादा मज़बूत बनते हैं और कड़ी मेहनत कर अपने मकसद को हासिल कर रहे हैं । छ.ग. ज़कात फाउंडेशन बच्चों को नौकरी दिलाने में भी मदद कर रहा है इसके ज़रिये बच्चे नौकरी हासिल कर एक बेहतरीन ज़िंदगी जी रहे हैं । हम आप मुख्तलिफ जगह अपनी ज़कात देते हैं जो एक बड़ी रकम नहीं बन पाती और कौम की तरक्की का कुछ खास हिस्सा नहीं बन पाती, छ. ग. ज़कात फाउंडेशन ज़कात को जमा कर एक बड़ी मुहीम चला रही है। आपसे गुज़ारिश है कि आप भी अपनी ज़कात की रकम का कुछ हिस्सा छ.ग. ज़कात फाउंडेशन को दें और मिशन तालीम के नेक इरादे को पुरा करने में मदद करें ।

तो आइये इस नेक काम में हमारा साथ दें और ज़कात के ज़रिये छ.ग. ज़कात फाउंडेशन की मदद करें । ताकि इस नेक काम को और तरक्की पर ले जाया जा सके, यह उस वक्त मुमकिन होगा जब आपकी मदद मुकम्मल तौर पर हमारे साथ हो । हम उम्मीद करते हैं कि इस मुबारक माह में आप अपनी ज़कात का कुछ हिस्सा छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन रायपुर को देकर हमारे कमज़ोर कन्धों को मज़बूत करने का ज़रीया बनेंगे ।
Responsive image
‘‘उम्मीद’’

8 सालों से फाउंडेशन अपना कारवाँँ मिशन तालीम आगे बढ़ाता जा रहा है, और लोगों की उम्मीदें फाउंडेशन से बढ़ती जा रही हैं इन बढ़ती उम्मीदों से फाउंडेशन की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ती जा रही है जिसे पूरी करने के लिए आपके ज्यादा से ज्यादा ताऊन की ज़रूरत है

‘‘ज़कात लेने वाला ज़कात देने वाला बन रहा है’’

पिछले 8 सालों में 5000 से ज्यादा बच्चों की मदद की गई
1. मेडिकल कोर्स - 5 स्टुडेंट MBBS कर रहे है और 1 BDS.

2. फार्मेसी - 5 स्टुडेंट M.Pharma कर रहे है

3. इंजीनियरिंग - 18 स्टुडेंट इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे हैं 8 स्टुडेंट पढाई मुकम्मल कर अच्छी जॉब कर रहे है जिसमें 2 स्टुडेंट मल्टीनेशनल कंपनी में करीब 8 लाख के पैकेज में काम कर रहे हैं

4. CA - 2 स्टुडेंट चार्टड अकाउंटेंट का कोर्स कर रहे है और 1 स्टुडेंट 11 लाख के पैकेज में काम कर रही है

5. आईटीआई - 7 स्टुडेंट ITI रहे हैं, 1 स्टुडेंट जॉब कर रहा हैं

6. B.Ed./D.Ed.- 7 स्टुडेंट बी.एड कर रहे हैं

7 . 70 स्टुडेंट B.Com, M.Com. तक की पढाई कर रहे है

8 . 450+ स्टुडेंट क्लास 6वीं से 12 वीं तक की पढाई जकात फाउंडेशन की मदद से कर रहे हैं