स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए

  • 1. ज़कात के मुश्तहक ही दरख्वास्त करे
  • 2. डाउनलोड करके फॉर्म प्रिंट करे।
  • 3. पूरा विवरण भरे, स्कूल की मार्कशीट के अनुसार फॉर्म भरे ।
  • 4. फॉर्म पर हाल ही की नई पासपोर्ट साइज फोटो लगाए और आधार कार्ड एवं इस साल की मार्कशीट अटैच करे।
  • 5. दो फेमस / मारूफ शख्स की गवाही जरुरी है। सिर्फ मस्जिद के इमाम ,मुत्त्वली,या पार्षद या और कोई फेमस / मारूफ शख्स की ही सिंगनेचर कराये। अपने रिश्तेदार या पड़ोसियों की सिंगनेचर ना कराए।
  • 6. 12 वीं से ऊपर के छात्रों को 100 घंटे कौम की खिदमत के लिए इक़रार नामा भरना जरुरी है।
  • 7. स्कॉलरशिप का चेक स्कूल /कॉलेज के नाम से ही मिलेगा इसलिए स्कूल /कॉलेज से सिंगनेचर कराते वक़्त ध्यान रहे की चेक किस नाम से भरना है। और ये जानकारी स्कूल / कॉलेज से ही लिखवाये स्कूल/कॉलेज के सिंगनेचर के बगैर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएग।
  • 8. भरा हुआ फॉर्म नीचे दिए गए पते पर जमा करना है| कुरियर या 6266681551 पर व्हाट्सऐप भी कर सकते दोनों ही तरीके से भेजने पर ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करके रीसिव होने का कन्फर्मेशन करले ।
छत्तीसगड़ ज़कात फाउंडेशन नाज़ो विला वाइट हाउस के पीछे छोटा पारा रायपुर ( छ.ग ) पिन कोड:- 492001